पंचांग के अनुसार 16 अगस्त 2021 को सोमवार है. इस दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. सोमवार के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेगा. इस दिन अनुराधा नक्षत्र रहेगा. सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस पूरे संसार के पालनहार, तीन नेत्र वाले भगवान शिव की हम पूजा करते हैं. इस पूरे विश्व में सुरभि फैलाने वाले भगवान शंकर हमें मृत्यु के बंधनों से मुक्ति प्रदान करें, जिससे कि मोक्ष की प्राप्ति हो जाए.महामृत्युंजय मंत्र का जाप कम से कम सवा लाख बार करना चाहिए मगर, आप 108 बार इसका जाप कर सकते हैं. सवा लाख बार इसका जाप करने से समय से पहले होने वाली मौत का खतरा टल जाता है, कुंडली में अगर कम आयु, गंभीर बीमारी या दुर्घटना का योग है तो वो भी टल जाएगा. रोजाना इस मंत्र का जाप करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार , डिप्रेशन, तनाव जैसी बीमारियों से बचे रहते है. सुबह स्नान करने के बाद रुद्राक्ष की माला से 108 बार इस मंत्र का जाप करें.
#SawanAkhriSomvar2021